जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक में यूपी सरकार द्वारा भेजे गए प्रवासी मजदूरों के राशन किट में आया आलू गोदामों में ही सड़ गया। जब उस गोदाम से बदबू आने लगा तो ब्लॉक के कर्मचारियों के द्वारा आनन-फानन में गोदाम को साफ करा कर सड़े हुए आलू को बाहर निकाल कर बाहर रखा जा रहा था जिससे उसे जल्द से जल्द फेक जिसके वहां पर घूम रहे कुछ गरीब बच्चे व गरीब मजदूर उस थैले को उठा कर ले जा रहे थे उसी वक्त सूत्रों से जानकारी मिलते ही, प्रखर पूर्वांचल,बेखौफ खबर की मीडिया टीम वहां पर पहुंची और वहां का पूरा कवरेज किया इसके बारे में बी.डी.ओ. रणजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते आलू के पैकेट किसी बाहरी व्यक्ति को ले जाने से रोके। उन्होंने बताया कि राशन किट देखभाल व वितरण की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत की है। टीवी न्यूज़ इंडिया के रिपोर्टर संवादाता गौरव जायसवाल से एडीओ पंचायत की हुई वार्ता में एडीओ पंचायत ने इसके बारे में मीडिया टीम को अपने जवाबों से संतुष्ट नहीं कर पाए बस उन्होंने कहा आलू ही खराब आया था उस में इंफेक्शन हो गया था। मीडिया टीम द्वारा पूछा गया जब वह प्रवासी मजदूरों को बांटने के लिए आया था तो क्यों गोदाम में पड़ा रह गया। क्यों पड़े पड़े सड गया इसका कोई भी सटीक जवाब वह नहीं दे पाये। आखिर इसका जिम्मेदार कौन आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पूरे देश में फैली हुई है जिसमें सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है कि सभी गरीब प्रवासी मजदूरों के घरों तक राशन किट का लाभ पहुंचाया जाए जिसमें कुछ बिचौलिए अधिकारी इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं कहीं ना कहीं जो प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं अथवा ऐसे गरीब परिवार जिन्हें सरकारी योजना का लाभ न मिल रहे हैं उन्हें चिन्हित कर राशन किट उपलब्ध कराने का कार्य सही तरीके से किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






