महराजगंज।
जनपद महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सोनौली में नेपाल के नवलपरासी के रहने वाले एक नेपाली नागरिक की बुधवार को सोनौली में मौत हो गई। गुरुवार शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और दो किलोमीटर की दूरी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
जानकारी के लिए बता दें नेपाल के नवलपरासी निवासी युवक की बुधवार को सोनौली में मौत हो गई। मुंबई से लौटा युवक अपने दो रिश्तेदारों के साथ अंधेरी मुंबई से नेपाल में घर जाने के लिए निकला था। और नेपाल बॉर्डर भारतीय सीमा पर ही उसकी मृत्यु हो जाने के बाद नेपाल सरकार ने कोरोना जांच के बाद ही शव को नेपाल प्रवेश करने की अनुमति की बात कही थी। भारतीय स्वास्थ्य विभाग टीम ने शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। और नेपाल सरकार ने शव को लेने से भी मना कर दिया ऐसे में भारतीय सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा नेपाली नागरिक का अंतिम संस्कार भी किया। एसडीएम जसधीर सिंह ने बताया कि मृतक नेपाली युवक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर संपर्क स्थान रोडवेज बस डिपो से इंडिया बॉर्डर गेट तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें धारा 144 भी लागू की गई है, उलंघन करने वालों कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






