जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र फरेंदा रेंज के सुरपार एवं बरडार बीट मे वन तस्करों को वन विभाग की टीम द्वारा पकडा गया।
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनायें रखने के लिए फरेंदा वन विभाग की टीम लगातार जंगल को क्षति पहुंचाने वाले तस्करों पर बराबर नजर रखें हैं इसी क्रम मे वनदरोगा ओमकार नाथ वरुण ने बताया कि बीती रात वन मे अपराध करते हुए तीन अभियुक्त दुर्विजय, रविउल्लाह,संतोष को वन विभाग की टीम वनदरोगा डीएनए पाण्डेय, ओंकार नाथ वरुण, सूरज शर्मा एजाज, वन रक्षक दिलीप, रामप्रवेश, भुआल मौर्य द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन बोटा साखू,एक टैम्पो, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। उन तीनों अभियुक्तों पर धारा,26,41,42 के तहत चालान करते हुए जेल भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






