जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज फरेंदा जंगल में स्थित आद्रवासनी मंदिर का कपाट सोमवार की सुबह दर्शन के लिए खोल दिया गया है। कपाट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोगों ने जयकारे के साथ मंदिरों में प्रवेश किया। मिली जानकारी के अनुसार
इस दौरान लोगों ने वहां शारीरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां लेहड़ा देवी के दर्शन किए। वहीं फरेंदा कस्बे के स्टार हॉस्पिटल द्वारा भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर का कपाट खोला गया है, मंदिर के पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को कतार बद्ध करा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दर्शन कराया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






