क्रासर#कोल्हई कस्बे में लावारिस हालत में मिला 184 पुडिया गांजा पुलिस द्वारा बरामद
नशे का कारोबार थमने का नही ले रहा नाम। कितने ही नौजवान हो रहे शिकार। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं नशा करने वाले नशेड़ियों की वजह से बहुत से नशा ब्यापारियों की चांदी हो गई। इसका ताजा उदाहरण लाकडाऊन मे शराब की दुकान खुलने पर पीने वाले लोगों की भीड़ ने दुनिया को बता दिया। कुछ जगहों से सूत्रों द्वारा शिकायत मिला कि एम आर पी से अधिक मूल्य पर बिक रहा शराब। परंतु कुछ ऐसे नशा करने का सामान जैसे गांजा अफीम, चरस पर सरकार द्वारा प्रतिबंध है। कुछ लोगों द्वारा कारोबार के रूप में समाज में जहर बेच कर कम समय में लखपति बनना चाहते हैं। यह विडंबना है इन लोगों का कारोबार जिले में तेजी से फलफूल रहा है ऐसे लोग प्रशासन से चोरी छुपे अपने कारोबार को चला रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कुल्हई बाजार पुलिस द्वारा अग्यात ब्यक्ति की सूचना पर 184 पुडिया गांजा बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी अजनबी द्वारा डायल 112 के पुलिस मनोज सिंह को फोन पर काली पालीथीन मे गांजा पडे की सूचना दी। पुलिस ने फोन करनेवाले ब्यक्ति की बात पर विश्वास करते हुए उस स्थान पर पहुंचे वहां काला पालीथीन दिखाई पडते ही तलाशी के दौरान 184 पुडिया गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये की बताई जा रही है। इस संबंध में एस ओ रामसहाय चौहान ने बताया कि 184 पुडिया लावारिस बरामद हुआ है। इसकी छानबीन जारी है।