महाराजगंज। ठूठीबारी वाईपास को लेकर प्रशाशन द्वारा दिन शनिवार को अतिक्रमण हटवाने व पुलिस द्वारा एक युवक को पकड़ कर मारपीट करने का एक वीडियो कोतवाली ठूठीबारी का वायरल हो रहा है जिसमें कि एक व्यक्ति की पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने का वीडियो वायरल कर पुलिस को महंगा पड़ गया। जिससे पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सहजवान ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए दो पुलिस अशुतोष कुमार, व कांस्टेबल शशिकांत को निलंबित कर दिया गया। मौके पर एसडीएम व सीओ और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। मौके पर बहुत अधिक भीड़ होने पर पुलिस कर्मियों के द्वारा भीड़ को हटाया जा रहा था उसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर नोकझोंक व मारपीट का वीडियो वायरल होने लगी। उपरोक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी निचलौल के द्वारा जांच में पाया गया कि 2 सिपाही, आशुतोष कुमार और कॉन्स्टेबल शशिकांत के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया था, इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






