जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज थानाध्यक संजय दूबे सहित पुलिसकर्मियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के
उपलक्ष्य में प्रखर पूर्वांचल प्रिंट मीडिया द्वारा करोना योद्धा सम्मान सील्ड,चांदी का नोट, मिठाई, मास्क, पेन,सेनेटाइजर प्रदान कर सम्मान दिया गया। जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि आज के समय में जब किसी बेरोजगार पढेलिखे युवा को किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाता तो वह पत्रकार बनने की कोशिश करता है। अपनी रोजीरोटी के लिए। वही कुछ लोग इसे समाज सेवा के रूप में जुड़े हुए हैं। पत्रकार समाज का आईना होता है। पत्रकारिता एक जिम्मेदारी भरा कार्य है जिसे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए। पत्रकारिता का सम्मान एवं इसकी गरिमा हमेशा बनायें रखें। एक अच्छे पत्रकार को कोई भी खबर बिना जाच परख कर प्रकाशित करे। अगर अखबार, मोबाईल, टीवी नही होते तो हमें क्या मालूम कि चीन या पाकिस्तान क्या कर रहा है। आज डिजिटल का जमाना है हरकोई खबरों को टीवी, मोबाइल पर सुबह उठते ही देख लेता है। मुझे इस बात की खुशी है कि कम समय में हमारे टीम का न्यूजचैनल एवं दैनिक समाचार पत्र महराजगंज जिले में विगत दो वर्षों में जनता के बीच उपलब्धि हासिल किया। इसका श्रेय टीम के सभी लोगों को जाता है। जिन्होंने ईमानदारी और सत्य के साथ डटे रहे। एक प्रतिभावान को प्रतिभा साबित करने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है। बैनर के छोटा बडा होने से कोई फर्क नहीं पडता। एक पत्रकार सम्मान का भूखा होता है। पैसे का नही।
आज प्रखर पूर्वांचल मीडिया के ब्यूरो चीफ,जगदम्बा जायसवाल, तहसील प्रभारी पंकज श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक, मीडिया प्रभारी गौरव जायसवाल, प्रत्रकार प्रमोद गौड एवं विवेक कसौधन द्वारा इस लाकडाऊन मे अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभा रहे थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों को सम्मान दिया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय दूबे ने कहा कि समाज में कानून ब्यवस्था को सुचारु रुप से बनायें रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
मीडिया तहसील प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कहा कि हमारी टीम द्वारा इस करोना संकट में दो माह से लगातार गरीब परिवार को, कोरोनटाईन ब्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया। स्वयं द्वारा थर्मल मशीन से राहगीरों एवं कोरोनटाईन ब्यक्तियों का स्कैनिंग किया गया। प्रवासी मजदूरों के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






