जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में शुक्रवार आज सुबह आठ बजे से पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग एवं बिना मास्क सघन अभियान चला।
जिलाधिकारी महराजगंज के दिशा निर्देश का पालन न करने वाले लोगों पर सख्ती करते हुए थानाध्यक्ष संजय दूबे के नेतृत्व में एसआई प्रवीन सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा दोपहर 12 बजे तक 25 वाहन से 5350 रुपये समनशुल्क वसूला गया एवं एक गाड़ी का चालान हुआ। बताते चलें कि बिना मास्क लगायें राहगीरों को रोककर गाडियों के कागज की जांच करते हुए रेलवे स्टेशन रोड चौराहे पर एसआई प्रवीन सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा लाकडाऊन का पालन कराते हुए बिना मास्क हेलमेट का एवं दो सवारी चलने पर समनशुल्क सहित एक चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि बिना मास्क के बाईक पर दो सवारी चलना व हेलमेट न पहनने पर 100 से 250 रुपया प्रति ब्यक्ति समनशुल्क काटा गया।
बताते चलें कि जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में आज दिनांक 28/5 /2020 दिन बृहस्पतिवार को बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में भ्रमण किया उन्होंने राह चलते राहगीरों को एवं बाइक सवार लोगों को एवं दुकानदारों को बिना मास्क के रहने पर उन्हें समझाते हुए चालान काटा गया एवं लोगों को पुलिस द्वारा मास्क पहनाकर लाकडाउन का पालन करने के दिशा निर्देश दिए। बृजमनगंज थानाध्यक्ष द्वारा दुकानदारों को भी सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश देते हुए सायंकाल 5:00 बजे के बाद दुकान बंद करा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग आज 20 से 25 लोगों का चालान काटा गया है एवं लगभग ₹3000 समनशुल्क प्राप्त की गई है। उन्होंने दुकानदार भाइयों एवं ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क लगाने का दिशा निर्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






