छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सागर को पत्र लिखकर जिले में विधुत बिलों की बसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई है। श्री चतुर्वेदी ने इस पत्र में कहा कि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे छतरपुर शहर सहित कई इलाको में लॉक डाउन सख्त कर दिया गया है जबकि बिजली कंपनी का मैदानी अमला घर घर घूमकर बिजली बिलों की बसूली का दवाब बना रहा है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले तीन महीने से किसानों,मजदूरों,व्यापारियों सहित सभी वर्गों के काम धंधे बन्द पड़े हैं। लोग परिवार के भरण पोषण का इंतजाम बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं ऐसे में बिजली की बिल बसूली लोगों में तनाव व आक्रोश पैदा कर रही है। अतः बिजली कंपनी तत्काल बसूली पर रोक लगाए।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व विधायक श्री चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बिजली बिलों को माफ करने की अपील भी की थी लेकिन सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओं पर ध्यान न दिए जाने से आक्रोश बढ़ रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






