जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा फुलमनहा, हाता बेला हरैया, सौरहा में कोविड19 संक्रमण के मद्देनजर निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में फरेंदा एसडीएम राजेश जयसवाल नोडल अधिकारी के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,प्रधानप्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे। बताते चलें कि आज दोपहर 12:00 बजे ग्रामसभा हाता बेला हरैया के पंचायत भवन शिवालय पर निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस आयोजन में मौके पर एसडीएम राजेश जायसवाल एवं नोडल अधिकारी विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया मौजूद रहे। उन्होंने ग्राम प्रधान को शिवालय पोखरे के सुंदरीकरण हेतु प्रस्ताव बनाने की पेशकश की जिससे मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सके साथ ही उन्होंने संबंधित लोगों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं। उनकी सूची बनाकर होमकोरनटाईन कराकर निगरानी की जाय। बैठक में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि गणेश जसवाल ग्राम विकास अधिकारी अरविंदर पाल सर्वजीत गुप्ता आशा कार्यकत्री रानी देवी, कृष्णा देवी, उषा देवी, रीता देवी, अनीता देवी, आगनबाडी, शकुंतला देवी सुशीला देवी, शाहजहां बेगम, प्रेमा देवी रजवंती देवी शांति देवी चौकीदार पंचायत मित्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






