कैपियरगंज। वृहस्पतिवार की शाम को प्रवासी मजदूरों से भरी बस एवं टेलर की गोरखपुर-सोंनौली मार्ग के संत निरंकारी भवन के समीप पर तेज टक्कर हो गयी जिससे बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य सभी यात्री बाल बाल बच गए। घटनास्थल पर पहुंचे समाजसेवी श्रीप्रकाश अग्रहरी ने थानाध्यक्ष कैंपियरगंज,उपजिलाधिकारी कैंपियरगंज,108 एंबुलेंस पर सूचना देकर मानवता की मिसाल पेश की। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो वाहनों को जेसीबी से हटवाकर अवरुद्ध मार्ग को चालू कराया और घायल बस चालक को पीएचसी एवं बस में बैठे मजदूरों को दूसरी बस में बिठाकर उनके गंतव्य स्थान को थानाध्यक्ष की मौजूदगी में भेज दिया गया।
गुरूवार को शाम 7 बजे के आस पास गोरखपुर की तरफ से आ रही प्राइबेट बस सन्त निरंकारी भवन के समीप कैंपियरगंज की तरफ से दक्षिणी रेलवे गेट की तरफ की जा रही टेलर ट्रक से टकरा गई। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। चौमुखा ग्राम प्रधान पुत्र विकास जायसवाल की मदद से घायल बस चालक को अस्पताल में भेजा गया जबकि ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बस गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रवासी मजदूरो को लेकर नौतनवा जा रहा था।
घटना की सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिह व सहयोगी पुलिस कर्मियों ने बस सवार प्रवासी मजदूरो को दूसरे बस पर बैठाकर नौतनवा भेजवा दिया और क्षतिग्रस्त बस और ट्राला व बस को मार्ग से हटवाकर मार्ग का आवागमन चालू करवाया। बस में कुल 48 प्रवासी मजदूर सवार रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






