महराजगंज।
जनपद महराजगंज निचलौल ब्लाक के पैकौली,कटहरी खुर्द,कटहरी कला, घोड़नर, सण्डा व रामपुरवा ग्रामसभा में ग्राम प्रधानो व सिकरेट्री की मिलीभगत से बगैर कार्य कराये करोड़ों रुपये का गमन किये जाने का आरोप है इसमें अकेले कटहरी खुर्द व पैकौली में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी धन का दुरपयोग बगैर कार्य कराये धन का गमन किया गया है, मामला मीडिया में आने पर कटहरी खुर्द व पैकौली कला में रातो रात कार्य कराया जा रहा है। यहां पर देखा जाय तो एक वर्ष पूर्व जिन कार्यो का भुगतान हो गया आखिर कैसे? क्या बिना बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ये सम्भव है?इस पर सरकारी ब्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
मामले को संज्ञान में लेते हुये जिला बिकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतो का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें जांच के दौरान काफी खमियां पाई गईं व बिना कार्य कराये भुगतान करा लिया गया है। कुछ ग्राम पंचायत में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत ग्राम प्रधानों से ठेका लेकर आधे अधूरे कार्य कराकर सरकारी धन का दुरपयोग किया जाता है। जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी द्वारा बताया गया की इन अनियमित्ता में ग्राम प्रधान सहित सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ रिकवरी कराते हुए गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
साथ ही अभी जिला पंचायत राज बिभग द्वारा इन ग्राम पंचायतों की जांच अभी बाकी है जो जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही इन ग्राम पंचायतों में महाकाल ट्रेडर्स नाम के एक फर्म पर दो करोड़ से ज्यादा की बिक्री का भुगतान हुआ है लेकिन वाणिज्य कर बिभाग को चूना लगाते हुए नाम मात्र का बिक्री दिखाते हुए कर जमा किया गया है
वाणिज्य कर बिभाग में शिकाय पहुचने पर बताया गया की इस फर्म पर हुए बिक्री का भुगतान व कर चोरी की जांच कर खातों को सीज करने के साथ, नियमानुसार कर चोरी की 20 से 40 गुना की धनराशि फर्म स्वामी से वसूली का प्रावधान है। साथ ही यह फार्म कम्पोजिशन प्लान पर है जिसमे अधिकतम बिक्री की सीमा 75 लाख तक ही होता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






