महराजगंज।
जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज धानी ब्लाक के सिकंदरा जीतपुर गांव में शनिवार की देर रात बिजली की तार टूटने से दो लोगों की मौत हो गई व तीन लोग झुलसने का मामला सामने आया। गांव के बरगदवा टोला में जर्जर 11 हजार बोल्ट का तार टूट कर घरों पर जा गिरा जिसके कारण घरों मे करंट उतरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा टोला में 11 हजार बोल्ट का तार टूटकर घरों में सप्लाई होने वाले केबिल पर गिर गया। इससे 40-50 घरों की आबादी वाले इस टोले के घरों में करंट उतर गया। आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों का स्विच बंद करने लगे और 5 लोग करंट की चपेट में आ गये। ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली तो कटवा दी लेकिन तब तक अभिमन्यु पासवान, परमात्मा पासवान, विजय पासवान, लचना देवी व प्रीति देवी बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। जिन्हें इलाज के लिए
धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते ही 3 को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वही एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया और एक की सीएचसी धानी में ही इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में परमात्मा उम्र 40 वर्ष व प्रीति उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई। जबकि अभिमन्यु की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एक व्यक्ति जिसका धानी में इलाज चल रहा था उनको रविवार की सुबह इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई।
घटना की खबर मिलते ही सीओ अशोक कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घटना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पहुंचकर दुख: जताते हुए परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया। दूसरे दिन पोस्टमार्टम से लाश आने पर परिजनों ने विभिन्न मांग के साथ अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे। तब क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दुख: जताते हुए मृत परमात्मा पासवान और प्रिती सहानी के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये का चेक दिया साथ ही किसान दुर्घटना बीमा योजना दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






