*महराजगंज* अवैध खनन माफिया लाकडाउन 4 का उल्लंघन कर करा रहा अवैध खनन, मिडिया का रिपोर्टर मांगा जानकारी तो जेसीबी से कुचलने की दी धमकी।
मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल्ही चौराहे के सटे पूरब जेसीबी मालिक मुकेश गुप्ता अवैध खनन 17 मई रविवार दिन में करा रहा था। जिसके संबंध में मीडियाकर्मी ने जब जानना चाहा परमिशन एवं रायल्टी के संबंध में तो भड़क गया। परमिशन बताने व दिखने के बजाय जेसीबी से कुचलकर हत्या करने की धमकी भी दे डाला और भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगा व मोबाइल तथा प्रेस आई कार्ड छीन लिए तथा जिसमें मोबाइल बड़ी मशक्कत के बाद वापस कर दिए और उल्टे ही अपने बचाव के लिए मिडियाकर्मी पर रूपये झुठा आरोप लगा दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहित सिहं सजवान ने बताया कि मामला संज्ञान में है और शीघ्र कार्रवाई हेतु की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






