नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वक सुश्री साक्षरता कुमारी एवं धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के दिशानिर्देशन में धानी ब्लाक के विभिन्न ग्राम सभाओं में दीवारों एवं खम्भो पर कोरोना के प्रति स्लोगन लिख कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें हमें यह ठाना हैं कोरोना को हराना हैं बीमारी से लड़े बीमार से नही इत्यादि स्लोगन सार्वजनिक स्थलों पर एन० वाई० वी द्वारा लिखा जा रहा हैं दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






