महराजगंज/देवरिया। गांव में किसी से मिलने गये शिक्षक बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगा कर बैठे मनबढ़ ने अचनाक हमला बोल दिया। वारदात के बाद से हत्यारा फरार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
गौरीबाजार के करमेल निवासी मोतीचंद (58) पुत्र स्व.चांदबली गांव के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। सोमवार की सुबह किसी से दवा लेने गये थे। दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। अभी गांव के स्कूल के पास पहुंचे थे कि रास्ते में घात लगाकर बैठे एक मनबढ़ ने पीछे से शिक्षक सिर पर डंडे से वार कर दिया।
अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरे शिक्षक के सिर पर उसने ताबड़तोड़ डंडे से कई बार प्रहार किया और भाग निकला। अस्पताल ले जाते समय घायल शिक्षक ने दम तोड़ दिया।
देवरिया से विकास कुमार गोंड की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






