एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी से जूझ रहा है जहाँ सरकार ने लॉक डाउन व धारा144 लगा कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए व बिना जरुरत घर से बाहर ना निकलने के लिए लोगों से बार बार ये अपील कर रही है। । लोटन ब्लाक अंतर्गत लोटन बजरिया गांव में समाजसेवी अनुराग कसौधन ने जो बाहर से आए मजदूर कोरंटिन हुए है उनको सदर विधायक श्याम धनी राही जी के निर्देशानुसार समाजसेवी अनुराग कसौधन के अध्यकक्षता फल वितरण किया गया। ।
समाजसेवी अनुराग कसौधन ने कोरंटिन से आये हुए लोगों व अदि ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह आज हमारे देश में कोरोना तेजी से बड़ रहा है इससे बचने व बचाने के लिएआप लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें लोगों से सामाजिक दुरी बनाये रखें मुँह पे माक्स वगैरा लगा कर रखें अपना व अपने बच्चों व परिवार के अदि लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए विशेष ध्यान दें दिन में करीब चार पाँच बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ साफ करें ताकि हम सब कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी को दूर भगाया जा सके
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






