महराजगंज के थाना कोतवाली सोनौली में पत्रकार के प्रति पुलिस की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, खबर कबरेज के दौरान ग्रामांचल हेड लाइंस न्यूज़ उत्तर प्रदेश हेड पत्रकार को फोटो खींचना भारी पड़ गया। दरअसल, मौके पर तैनात SHO ने फोटो खींचने से इस कदर नाराज हो गया कि उसने पत्रकार को ग्राम वासियो के सामने बेज्जत किया। इतना ही नहीं दरोगा ने पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया और भद्दा-भद्दा गाली देने लगा। कहा हम तुम्हारा जीना मुश्किल कर देंगे। घटना दिनाँक१३/०५/२०२०दिन बुद्धवार ग्राम लक्ष्मीनगर के टोला टिसुरी का है।
पीड़ित पत्रकार का नाम दीपक पाण्डेय है, और वह जैसे ही खबर कवरेज करने टिसुरी पहुँचे मौके पर मौजूद SHO निर्भय कुमार थाना कोतवाली सोनौली ने पत्रकार को खबर कवरेज करते हुए देख भड़क गया। तभी वहां मौजूद उक्त SHO ने मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने पर आमादा हो गया।
इतना ही नहीं, दारोगा ने पत्रकार को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी और गाली-गलौज करते हुए यह भी कहा, ‘तुमको अन्दर कर देंगे और और तुम्हारा चलना मुश्किल कर देंगे। ’
हालांकि इस घटना से बेहद नाराज पत्रकार संघ ने सी ओ नौतनवां से मुलकात की, और प्रार्थना पत्र देकर जांचोपरांत उचित कार्यवाही करने की मांग की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






