जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा दुबौलिया खास मे आम के बागीचे मे रखवाली कर रहे एक युवक द्वारा आज सुबह लगभग आठ बजे गोली मारने से काले बंदर की मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए बृजमनगंज पुलिस को सूचना दी। काले बंदर की मौत के खबर को सुनकर खुर्रम पुर वनटांगिया के वनदरोगा अनिल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। बृजमनगंज थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक बंदर को बागीचे से बाहर लाया गया। पुलिस की छानबीन में उसके पास से चिडिया मारने वाला दो गन बरामद हुआ है आरोपी युवक का नाम शकील अहमद पुत्र नसीबुल्लाह ग्राम अचलगढ़ सोनाबंदी का निवासी हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने पूर्व में भी कई जीवों की गोलियों से हत्या कर चुका है। कुछ लोगों का कहना था कि चिडिया मारने वाली बंदूक से बंदर की मौत नही हो सकता है इसके अलावा भी अन्य गैर लाइसेंसी बंदूक हो सकता है। इस संबंध में वनदरोगा ने बताया कि वन्यजीवसंरक्षण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में आरोपी युवक पर कार्यवाही की जायेगी। जबकि बंदर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मालूम होगा कि गोली किस बंदूक से चलाई गई है?बृजमनगंज पुलिस द्वारा आरोपी शकील को विभिन्न धारा 9,11,39,50,51 वनसंरक्षण अधिनियम एवं 295 व 429 पशु क्रुरता अधिनियम सहित धारा 11 ठ के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर बंदर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






