बहराइच। आज तीन और नेपाली नागरिक उत्तर प्रदेश के जौनपुर व बनारस से साइकिल से चलकर एसएसबी चेक पोस्ट रुपईडीहा पहुंचे।
बातचीत करने पर पता चला किए यह लोग जौनपुर व बनारस के होटलों में काम करते थे। लाकडाउन की वजह होटल बन्द हो गया और उन लोगों के पास पैसा भी खत्म हो गया।
इन लोगों ने बताया कि रास्ते में इन्हें पुलिस ने कई जगह रोक कर चेकअप भी किया और फिर छोड़ दिया।
एसएसबी ने तीनों नागरिकों को थाना रुपईडीहा के सुपुर्द कर दिया है।
थाना रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने तीनों नेपाली नागरिकों को नानपारा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरगुट्टा में बने कुवारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है।
गुरगुट्टा कुवारेंटाइन सेंटर प्रभारी तहसीलदार नानपारा ने बताया कि अब तक इस सेंटर में 198 नेपाली,2 महाराष्ट्र व एक बंगाल सहित 201 लोगो को रखा गया है। इन लोगों को दोनो टाइम भोजन पानी आदि की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया यहाँ मौजूद आसपास के नागरिकों को यह कहकर उनके घर भेज दिया गया है कि वह अपने घर पर ही रहें तथा बाहर न निकले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






