महराजगंज। भारत सरकार के निर्देश पर रेल मंत्रालय द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस घर भेजने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन भिमंडी मुंबई से चलकर बिना कही रुके गोरखपुर पहुंची। जहां से प्रशासन द्वारा जांच स्क्रिनिंग कर सरकारी बसों द्वारा सभी ब्लाकों पर लोगों को पहुंचाया गया। इसी क्रम में आज सुबह महराजगंज डिपो गाड़ी संख्या UP77AN3054 कोरोनटाईन ब्यक्तियों को लेकर बृजमनगंज पहुंची। जो मुंबई से स्पेशल ट्रेन से सफर कर सरकारी बस द्वारा बृजमनगंज पहुंचे थे। जिसमें दो महिलाओं एवं गोद में बच्चा सहित 41 लोग पहुंचे थे। बस से उतरते ही लोगों की आंखों से खुशी के आंसू झलक पडे। प्रखर पूर्वांचल मीडिया द्वारा लोगों से बात करने पर मोहम्मद सद्दाम भौराजोत बहदुरी निवासी,शोभनाथ, सुमेंद्र निवासी धरैचा ने बताया कि हमसब लोगों ने लाकडाउन मे काम भी बंद था जेब में पैसे भी नहीं थे अपने कमरे से बाहर निकल नहीं रहे थे। वह सब के जीवन का भयानक पल था जिसे हम कभी नहीं भूल सकते उन लोगों ने बताया कि जब ट्रेन उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुची तो ऐसा लगा जैसे हमें नया जीवन मिल गया। ट्रेन से आये मजदूरों ने बताया कि हम लोगों ने आठ सौ रुपये टिकट का भाडा दिया भोजन के बारे मे पूछने पर लोगों बताया कि एक बार नास्ता एवं बार ट्रेन में भोजन हमलोगों को मिला है। इन्हीं लोगों के बीच बृजमनगंज ग्राम सभा शाहाबाद टोला कलवारगढ निवासी हजरत अली पुत्र हबीब जो मजदूरी करने राजस्थान गया था। परिवार की चिंता मे भूख प्यास भूलकर पैदल पंद्रह दिन चलता रहा। उन लोगों ने अपने घर पहुचने पर केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। बीडीओ रणजीतसिंह के दिशानिर्देश पर ब्लाक के कर्मचारी बाबूराम द्वारा लोगों की सूची तैयार कर कोरोनटाईन लोगों को समझाते हुए कहा गया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर होम कोरोनटाईन का 21 दिन पालन करें। मौके पर समाज सेवी विनोद जायसवाल, बी.सी.प्रदीप मणि एवं पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






