महराजगंज। कोविड19 को देश से भगाने मे अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा में लगे बृजमनगंज पुलिस,पत्रकार,स्वास्थ्यकर्मियों सहित सफाईकर्मी भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव द्वारा अंगवस्त्र, सेनटाईजर एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम
बृजमनगंज स्टेशन रोड पर मंगलवार की दोपहर में आयोजित हुआ। जहां लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से ख्याल रखा गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह, बबलू सिंह, चन्दू सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील गुप्ता,संतोष कुमार दूबे, बीपीएम विनोद कुमार, एसओ विनोद कुमार रॉय, पत्रकार विनय पाठक,उमाशंकर उपाध्याय, रामउजागिर,आशीष जायसवाल, मुनीर आलम,सौरभ जायसवाल जयसिंह, कुलदीप कुमार, अमित कुमार,पंकज श्रीवास्तव,गौरव जायसवाल, जगदम्बा जायसवाल,राकेश यादव, रवि यादव, देवेन्द्र यादव,क्रांतिमणि पवन मोदनवाल, आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर योगेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य कर्मी पुलिस प्रशासन व पत्रकार कोरोना योद्धाओं की तरह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है।
पुलिस के साथ स्वास्थ्यकर्मियों व पत्रकार बंधुओं का योगदान सराहनीय है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






