महराजगंज। जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला द्वारा ठोस कदम उठाते हुए हाताबेला हरैया के दो राशन की दुकान जिसे एक कोटेदार सनीदेवोल द्वारा संचालित किया जा रहा था उसे तत्काल प्रभाव से हटाकर राशन आपूर्ति करने की जिम्मेदारी हरैया मौलाही के कोटेदार पवन कुमार सिंह तथा दूसरी दुकान जो सूर्यमन के नाम पर था उसे शाहाबाद कोटेदार अब्दुल सलाम मे संबद्ध किया गया है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक ग्राम सभा हाताबेला हरैया कोटेदार सनीदेवोल की शिकायत मीडिया द्वारा खबर फैलने पर शासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बृजमनगंज पहुंच कर सैकड़ों ग्रामीणों का बयान लिया। ग्रामीणों द्वारा दिये गए बयान ने कोटेदार की पोल खोलकर रख दी। यूनिट से कम,घटतौली,दो कोटा अकेले चलाने, राशन कार्ड नहीं बांटने आदि शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जांच टीम द्वारा सौंपा गये रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदार सनीदेवोल एवं सूर्यमन की दुकान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






