महराजगंज। आज फरेंदा तहसील में बाहर से आए 3 बसों में लगभग 75 श्रमिकों को बाहर से लाया गया वह फरेंदा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में उनको रखा गया।
बताते चलें यूपी सरकार की पहल पर दूरदराज में रहनेवाले श्रमिकों को जहां पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसी स्थिति को देखते हुए हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें वापस बुलाने का एक बड़ा फैसला लिया उन्होंने अपने आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दूर-दराज में फंसे हुए सभी श्रमिकों को बसों द्वारा बुलाया जाए। जिला अधिकारी द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा हरियाणा में फंसे श्रमिकों को लाने की बसों के माध्यम से व्यवस्थाएं हो चुके हैं और वह बहुत जल्द महाराजगंज जिले में पहुंच जाएंगे उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिया कि वह अपनी पूरी पूरी टीम को सक्रिय करते हुए वेंकी मॉनिटरिंग करेंगे उन्होंने यह भी कहा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए बाहर से आने वाली श्रमिकों की संख्या के बारे में अवलोकन कर उसकी जानकारी दर्ज कराएं। दिनांक 25/04/2020 को जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्रांक के अनुसार दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए जिले में कुल बारह अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है। जिसमें विकास खण्ड सदर,पनियरा, परतावल, लक्ष्मीपुर, फरेंदा,बृजमनगंज, सिसवा घुघली, निचलौल,नौतनवा, मिठौरा के विधालय मे ठहरने का इंतजाम किया जा है। जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रत्येक दिन नोडल अधिकारी एवं सह नोडल अधिकारी ईमेल द्वारा सूचना प्रेषित करेंगे। इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। चिकित्सा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारियों सहित समस्त थानाध्यक्ष को निगरानी एवं ब्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में आज सुबह लगभग 3 बसें तहसील फरेंदा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में आई उसमें लगभग 70 से 75 लोगों को एसडीएम फरेंदा तहसीलदार फरेंदा व अन्य कर्मचारियों की निगरानी पर उन लोगों का जांच कराते हुए उनकी रिपोर्ट तैयार कर उनके नामों की सूची तैयार कर उन्हें वहां पर कोरनटाइन किया गया।
महराजगंज। फरेंदा में बाहर से आए श्रमिकों को जयपुरिया इंटर कॉलेज में किया कोरन्टाइन

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट