बहराइच। कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व को भयभीत कर रखा है। भारत ही नही पड़ोसी देश नेपाल मे भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार नेपाल मे कोरोना संक्रिमित की संख्या लगभग पचास तक पहुँच गई है यद्दपि अभी तक कोरोना से किसी की मौत नही हुई है।
भारत नेपाल सीमा सील होने के बाद लोगों का अवगामन बंद है। परन्तु भारतीय क्षेत्र से निर्यात का कार्य बदस्तूर जारी है। ऐसे मे भारतीय क्षेत्र से जाने वाले नेपाल आयल निगम के टैंकर व माल वाहक ट्रक नेपाली क्षेत्र मे बार्डर पर सेनीटाइज किए जा रहे है। परन्तु जब ये खाली होकर भारत मे प्रवेश करते हैं तो इन्हें सेनिटाइज नही किया जाता।
इसी प्रकार जब नेपाल ऑयल निगम के तेल टैंकर गोंडा पेट्रोलियम पदार्थ भरने के लिए जाते है तब इन्हे भी सेनेटाइज नही किया जाता। जिससे भारत मे यह संक्रमण फैला सकते हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि अपनी सुरक्षा तो नेपाल कर रहा है। परन्तु भारतीय सुरक्षा का नेपाल कोई दिलचस्पी नही दिखा रहा है। ये नेपाली टैंकर रूपईडीहा सें नानपारा बहराइच होते हुए गोंडा पहुंचते है। रास्ते मे ये लोग खाते पीते है। इतना ही नहीं गोंडा स्थित इंडियन आयल निगम पर भी इन नेपाली चालकों खलासियों व कंटेनर्स की जांच होनी चाहिए। भारत प्रवेश के पूर्व इन नेपाली टैंकरों को भी सेनेटाइज किया जाना चाहिए।
इस संबंध में जब कस्टम अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नेपाली अधिकारियों से कहा गया है कि सभी ट्रक व टैंकर को लौटते वक़्त पुनः जमुनहा चौकी पर सेनीटाइज़ करके ही भारतीय क्षेत्र में भेजा जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






