बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिपेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी (काविड-19) के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जिनकी जिज्ञासाएं और रचनात्मकता घरों की चहारदीवारी तक सीमित रह गयी है। संसाधनों की सीमित उपलब्धता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की समस्या को अधिक गम्भीर बना दिया है। इस कठिन समय में बच्चों का मनोबल ऊचा बनाये रखने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाये इसके बेसिक शिक्षा विभाग बहराइच द्वारा उत्कृष्ट माॅडल (ई-पाठशाला) को अपनाया गया है, जिससे लाॅकडाउन/अवकाश की अवधि में भी बच्चों का अपने अध्यापकों से जुड़ाव बना रहे। इस सम्बन्ध में बीएसए ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों व अध्यापकों को निर्देशित किया है कि यथा संभव उपलब्ध संसाधन जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, वीडियो काॅल या सामान्य काॅल के माध्यम से अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सम्पर्क स्थापित करके शैक्षिक गतिविधियों का संचालन जारी रखें, जिससे वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए बच्चे तैयार हो सकें। बीएसए ने बताया कि जनपद के लगभग 2400 विद्यालयों में इस प्रकार आनलाइन शिक्षण कार्य संचालित बच्चे भी बहुत उत्साहित हैं। यह उनके लिए नवाचार है। बीएसए श्री यादव ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि इस प्रकार संचालित हो रही आनलाइन कक्षाओं में विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाएं जैसे दीक्षा एैप, टाप पैरेन्ट एैप का प्रयोग करते हुए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे अधिकाधिक डात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






