बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी नानपारा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में *थानाध्यक्ष मटेरा श्री शेषमणि पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/2020 धारा 498ए/304बी/302 IPC व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वान्छित चल रहे अभियुक्त गण 1.जुबेर हुसैन उर्फ गोले पुत्र सादिक हुसैन 2.चाँद हुसेन पुत्र जुबेर हुसैन उर्फ गोले 3.अफसाना उर्फ अफसमा पत्नी गोले उर्फ जुबेर हुसैन( 50 वर्ष) निवासी गण निबिया थाना मटेरा जनपद बहराइच के घर दविश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय समक्ष रवाना किया गया। पुलिस इन अभियुक्तो की लगातार तलाश मे थी और आज उसे सफलता मिली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






