महराजगंज। जनपदके थाना क्षेत्र बृजमनगंज में एक पुलिस द्वारा थाने के अंदर दो लोगों को पुलिस द्वारा थाने के अंदर निर्दयता के साथ मारने पीटने का वीडियो वायरल होने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज रोहित सिंह सजवान ने तत्काल प्रभाव से सिपाही परमहंस गौड को निलंबित करते हुए सभी मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बृजमनगंज पुलिस थाने का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच कराई गई जिसमें दो लोगों को सिपाही द्वारा थाने पर बड़ी बेरहमी से मारते हुए उस वीडियो में दिखाया गया है यह मामला 1 अप्रैल 2020 का है जिसमें दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी महोदय तत्काल सिपाही परमहंस गौड को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए उन्होंने कहा यदि इसमें अन्य पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पायी जाती हैे तो उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी। यह विडिओ 1 अप्रैल2020 का है यदि वायरल न हुआ होता तो पुलिस प्रशासन द्वारा लीपापोती कर दिया जाता। उक्त प्रखर पूर्वाचल मीडिया टीम गौरव जायसवाल एवं जगदम्बा जायस ने एसपी महराजगंज से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






