महराजगंज। जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा करोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत क्षेत्र में निरंतर लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही आशा कार्यकत्रियों की सुरक्षा हेतु दिनाँक 16/4/20 को प्रभारी चिकित्साधिकारी शुशील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 212 आशा 8 आशा संगिनि 41 ए एन एम को मास्क, सेनेटाइजर और पैरासिटामोल टबलेट कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए वितरित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज से राजेश पांडेय फार्मासिस्ट, विनोद कुमार वी सी पी यम,देवेन्द्र कन्नौजिया बी यच डब्लु, हिमांशु चौधरी वार्ड बॉय के द्वारा 24 उपकेंद्रों में वितरित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






