लॉक डाउन के चलते काफी दिनों से शराब की दुकान न खुलने से बृजमनगंज क्षेत्र के शौकीनों की मुश्किल बढ़ गयी है, पीने वाले शाम होते ही बेचैन हो रहे है शराब पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
लॉक डाउन के पहले शराब के शौकीन शाम ढलते ही बृजमनगंज कोल्हुई तिराहे लेहरा स्टेशन, मामी चौराहा, मिश्रवलिया, दुर्गापुर आदि जगहों पर देखे जाते थे लेकिन बन्दी से सभी शौक़ीन परेशान हैं। पीने वाले अब तो केवल एक दूसरे से फोन कर यही पूछ रहे हैं कि कही जुगाड़ है या नही।
कुछ शौकीनों का मानना है कि जब कोरोना वायरस के लिए अल्कोहल सैनिटाइजर का कार्य करता है तो शराब की दुकान नियमित रूप से खोलने में क्या हर्ज है।
एक गजल याद आ गया कि पीना हराम है, पीलाना हराम है, पीने के बाद होश मे आना हराम है।
अगर इस लाकडाउन मे मदिरापान करने वालों ने तौबा कर लिया तो जहां एक तरफ दुकान खुलने पर पीने वाले कम होगें वहीं दूसरी तरफ बहुत से परिवार में खुशियां लौट आयेगीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






