जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में आज सुबह कुछ लडको द्वारा पुलिस को सूचना दी कि एक लडकी पता नहीं कहां से आयी है अनजान लडके के साथ दूसरे के मकान में मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को साथ लेकर थाने पर पहुंच कर दोनों के परिजनों से मुलाकात की। सूचना मिलते ही लडका एवं लडकी के परिवार को बुलाकर उन्हें समझाते हुए लडका एवं लडकी दोनों के परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार निशा (काल्पनिक नाम) अपनी मां की दवा लेने स्कूटी से बाजार आ रही थी रास्ते में स्कूटी खराब होने पर पडोस के लडके के साथ कस्बे में पहुंच लडके के चाचा के मकान में चली गई। मोहल्ले के लडको ने अनजान लडका लडकी पर शक करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। थाने पर पहुंचे लडकी के मां एवं भाई ने बताया कि मै लडके को अच्छी तरह से जानता हूं व निशा (काल्पनिक नाम)मां की दवा लेने बाजार आई थी। दोनों परिवार की लिखित तहरीर पर परिजनों को सौंप दिया गया। तथा गलत अफवाह फैलाने एवं गलत शिकायत करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






