महराजगंज।
जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा चैनपुर के टोला पुरैना में एक मामला प्रकाश में आया है कि जिसमें दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पिछले कई वर्षो से स्थगन आदेश चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के दबाव में बृजमनगंज थानाध्यक्ष द्वारा विवादित जमीन पर रखा थ्रेशरमशीन को हटवाया गया जब इस मामले की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल को हुई तो उन्होंने इसकी घोर निंदा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराने की बात कही एवं थानाध्यक्ष के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ग्रामसभा चैनपुर टोला पुरैना में दो भाई हरीराम एवं विश्राम के बीच जमीनी विवाद के संबंध में माननीय मजिस्ट्रेट फरेंदा न्यायालय में 33 / 215 मुकदमा चल रहा है इसकी जानकारी होते हुए भी थानाध्यक्ष विनोद राय द्वारा 10 सिपाहियों के साथ माननीय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए स्टे की जमीन से थ्रेशर मशीन को बल पूर्वक हटाया गया। बृजमनगंज थानाध्यक्ष द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई। प्रेस के माध्यम से प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराएं ताकि न्यायालय की गरिमा बनी रहे। इस संबंध में पत्रकार द्वारा थाना अध्यक्ष विनोद राय से वार्ता करने पर हमें इस मामले की स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






