लाकडाउन के दौरान गांव के कुछ नौजवान लोगो ने एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए असहाय एवं गरीबों की मदद करने के लिए धन इकट्ठा कर गांव के ही 55 लोगो मे वितरित किया।
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया के दो दर्जन ग्रामीणो ने एक दुसरे से सहयोग राशि इकठ्ठा किया और उस इकठ्ठा धन समाज सेवी ने धनराशि इकठ्ठा कर ग्रामीणों मे वितरित किया धन गांव के ही 55 जरुरत मंदो मे 400 सौ रुपये प्रति व्यक्ति वितरित किया जिन 55 लोगो को धन वितरित हुआ वह बेहद गरीब थे और लाकडाउन होने से वह लोग काफी परेशान थे सहयोग राशि इकठ्ठा करने वाले लोगो मे रामफल सहानी, जितेंद्र विश्वकर्मा, यासीन, मोहम्मद हनीफ, नंन्हकू, विद्द्यासागर, धर्मेंद्र, सुबोध, उपेन्द्र, राजेन्द्र, राजेश, राजकुमार, वीरेन्द्र आदि लोगों धन इकट्ठा कर प्रति व्यक्ति 400 नगद वितरण कर दिया सभी लोगो ने बताया की गरीब असहाय लोगो की मदद आगे भी इसी तरह से किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






