जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज थाने पर हुई बैठक में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं कि महराजगंज जिले को 30 अप्रैल तक सील कर दिया गया है इस संदर्भ में जिलाधिकारी महराजगंज ने बताया कि जिले के उन इलाकों को सील किया गया है जहां पर करोना पाजिटिव के केस मिले हैं। उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर में भी भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति पहले जैसे ही रहेंगे। दूरियां बनाकर रहे। बिना किसी कारण सडक पर न टहले जब बहुत ही आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकले। यदि कोई आदेश जारी होता है तो आप सभी लोगों को सूचना दी जायेगा। घर पर रहे सजग रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






