जनपद महराजगंज के ग्राम सभा गुजरौलिया गांव में आग लगने से चार सगे भाइयों के मकान जलकर राख हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गुजरौलिया गांव के टोला नवाडीह में लगभग 4:00बजे शाम को मूरत, मोहन, चंद्रभान, सूरज पुत्र शेखू की झोपड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक-एक करके चारों झोपड़ी के मकान धू-धू करके जलने लगे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया चारो जले हुए मकानों में रोजमर्रा की जरूरत के काफी सामान जल कर रख हो गए व काफी नुकसान हुआ सूचना पाकर फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह वह प्रतिनिधि नन्हे सिंह व बृजमनगंज थाना अध्यक्ष विनोद राय भी मौके पर पहुंचे फरेंदा विधायक व प्रतिनिधि नन्हे सिंह द्वारा उन सभी को ढांढस बंधाया गया व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






