महराजगंज।
जनपद महराजगंज के बृजमनगंज के ग्रामसभा नयनसर के प्राथमिक विद्यालय में रखें हुए कोरंटाइन ब्यक्तियों का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अफजल हुसैन, और क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान द्वारा दिनरात देख-रेख किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार
प्रधान प्रतिनिधि ने पीने लिए फिल्टर पानी,और खाने की, और रहने की उचित व्यस्था कराई है। इसके साथ हरी सब्जी, फल,और नास्ता दोनो टाइम का का बढ़िया भोजन की व्यस्था कराई गई है।
वही क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पत्रकार इनामुल्लाह खान द्वारा कोरंटाइन व्यक्तियों को डिटॉल साबुन,मास्क,बिस्किट,चना,
दो टाइम चाय, टोस्ट,नमकीन,की व्यवस्था की गयी है,
कोरंटाइन हुए लोग इन जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराए गए व्यस्था से काफी खुश है। इनके द्वारा इनकी निगरानी भी की जा रही है।
इनामुल्लाह खान ने कहा कि रसोईयों, आरती, गायत्री,और कौशिल्या,की कड़ी मेहनत से सब मुमकिन हुआ है इनके द्वारा समय-समय पर चाय,नास्ता,और खाना दिए जाने से भी कोरंटाइन हुए लोग खुश है
ये हैं कोरंटाइन व्यक्तियो की सूची छोटेलाल,आशीष,संदीप,फूलचंद,
मोहम्मद आमीन, चिन्नीराम,सच्चे,अखिलेश,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






