महराजगंज।
जनपद महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र आद्रवन मे स्थित पूर्वांचल का प्रसिद्ध लेहडा देवी शक्तिपीठ इस नवरात्रि के रामनवमी पर्व पर पूरी तरह से संन्नाटा दिखाई दिया। प्रखर पूर्वांचल टीम आज लेहडा देवी मंदिर का जायजा लिया। जहां मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। यह वही स्थान है जहां लाकडाउन से पहले प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ माता के दर्शन करने दूर दूर से पहुचते थे। परंतु करोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंदिर को श्रद्धालूओ के लिये पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मंदिर पर चारों तरफ संन्नाटा पसरा हुआ था एक भी दुकाने खुली दिखाई नहीं दी। वहीं कुछ फूल माला बेचने वाले दुकानदार जो अपनी दुकान बंद कर मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे थे उन्होंने बताया कि हमलोगों की रोजीरोटी मंदिर के सहारे ही चलती है मंदिर बंद होने से हमलोगों की स्थिति दयनीय होती जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






