महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में आज पत्रकार एसोसिएशन द्वारा राहगीरों,पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदो को फल,बिस्किट और पानी का वितरण किया गया आज पूरा देश कोरोनो जैसी महामारी से लड़ रहा है और कोरोना वायरस से बचने के उपाय कर रहा है इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया गया है जिसके पालन के लिये सरकार हर कदम उठा रही है और लॉकडाउन में किसी को कोई दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रख रही है पर रोज कमाने और खाने वालों की दिक्कतों को देखते हुई सरकार के अलावा कई संगठन और समाजसेवी भी इनकी सेवा में लगे हुए है और परेशान लोगों की पूरी मदद की कोशिश कर रहे है इसी क्रम में आज बृजमनगंज पत्रकार एसोसिएशन ने दिन रात समाज सेवा में लगे हुये पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों में और रास्ते मे आने वाले ऐसे राहगीरों जो पिछले कई दिनों से अपने घर जाने के लिए पैदल ही चल दिये है को रोक कर फल,बिस्किट और पानी का वितरण किया और कस्बे के लोगों को कोरोनो के प्रति जागरूक किया और घर में ही रह कर सुरक्षित रहने की सलाह दिया। वही बृजमनगंज के युवा समाजसेवी सौरभ जायसवाल द्वारा सेवा में लगे हुए सभी पुलिसकर्मियों,सरकारी कर्मचारियों और राहगीरों के लिए प्रतिदिन पानी की व्यवस्था दी जा रही है। फल, बिस्किट और पानी वितरण के दौरान पत्रकार एसोसिएशन के विनय पाठक जी,डब्बू जी,उमाशंकर जी,कुलदीप जी,जयसिंह जी,प्रमोद जी,इनामुल्लाह जी,सुभाष जी,रामउजागिर जी,राकेश जी,अमित जी,जगदम्बा जी,सौरभ जायसवाल जी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






