महराजगंज।
अंर्तराष्ट्रीय बार्डर सोनौली मे फंसे लगभग 300 सौ नेपाल मूल के नागरिक जो भारत के कई शहरो मे करते थे काम लाकडाउन होने के बाद अपने घर जाने के लिये सोनौली बार्डर पर पिछले कई दिनो से जमे थे
बताते चले की कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से निपटने के लिये पूरे भारत मे लाकडाउन को लागू किया गया है वही सभी सीमाओं पर कडी चौकसी के साथ सभी सुरक्षा एजेंसियां निगरानी कर रही है नेपाल पड़ोसी मुल्क होने के कारण दोनों देश के लोग एक दुसरे के यहा नौकरी मेहनत मजदूरी कर अपना अपना पेट पालते है लांक डाउन होने के बाद से सोनौली नगर पंचायत मे अपने घर नेपाल जाने के लिये आस लगाये बैठे है भूखे प्यासे नेपाल मूल के नागरिक जिन्हे समाज सेवी सहित नगर पंचायत और जिम्मेदार अधिकारी उनके रहने खाने पीने इत्यादि की किये है व्यवस्था सभी लोगो को सोनौली स्थित बस डिपो और वही बगल मे स्थित सुभाष चन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर मे रहने खाने की सभी व्यवस्था किया गया है मौके पर सोमवार की शाम सात बजे उपजिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव सोनौली नगर पंचायत ईओ सोनौली नगर अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी सहित सभी लोग अपने मौजूदगी मे सभी लोगो को भोजन कराये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






