महाराजगंज। विकासखंड फरेन्दा क्षेत्र के बढया में पुरानी जमीन विवाद बाग संख्या 181 का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, एवं बाट बटवारा नही हुआ है, जिसमें महबूब पुत्र शोहरत ने सोमवार को दिन में दर्जनोंभर की संख्या में उपस्थित होकर जमीन को हथियाने का प्रयास कर रहा था। उक्त घटना की जानकारी एवं तहरीर मालती एवं पुत्र के द्वारा पुरंदरपुर पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर दर्जनोंभर की संख्या में पुलिसटीम ने बड़ी मुश्किल से एक को दबोचा लिया। उक्त तहरीर में मालती ने लिखा है कि महबूब आलम पुत्र शोहरत, परवेज आलम, आफताब आलम पुत्र महबूब व पत्नी नजमा एवं माता के साथ एवं तीन अज्ञात बदमाशों को लेकर लाठी डंडा फरसा से लैस होकर जबरन नीव खोद कर एवं निर्माण कर रहे थे जो न्यायालय में विचारधन एवं बांट बंटवारा नहीं किया गया है। मौके पर जब तक पुलिस उक्त जमीन के विवाद के पास एवं मौके पर पहुंच रही है तब तक दबंग युवक लोग गाँव के दूसरे मकान में छुप जाते हैं जिसकी सूचना पुलिस को आवगत हुई। तो पुरंदरपुर पुलिस ने दबंग लोगों को चारों तरफ से घेर लिया। उक्त घटना चर्चा का विषय क्षेत्र में बना हुआ था जिसमें पुलिस के द्वारा काफी पहरेदारी करने के एक घंटे बाद महबूब पुत्र शोहरत ने स्वयं को सरेंडर कर सामने आया और पुलिस ने तत्काल अपने साथ थाने ले गई और जेल भेज दी अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो जमीन हथियाने के साथ-साथ उक्त परिवार के लोगों पर प्राणघातक हमला कर देते। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर के रहने के लिए अपील कर रहे हैं उसके बावजूद उक्त दबंगों ने जमीन को कब्जा एवं प्राणघातक हमला के लिए तुले हुए हैं। उक्त प्रकरण में पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मोहम्मद ने बताया कि जमीनी विवाद में महबूब आलम पुत्र शोहरत को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






