*पत्रकारों के इस जज्बा को सल्यूट करता है इंडिया*
महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक ग्राम सभा फूलमनहा मे ग्राम प्रधान एवं पत्रकारों ने बाहर से पहुंचे 23 ब्यक्तियों की जिलाधिकारी महराजगंज एवं एसडीएम फरेंदा को सूचना देकर प्राथमिक विद्यालय फूलमनहा मे 14 दिनों के लिए आईसोलेट कर खाने पीने एवं ठहरने की ब्यवस्था की गई। आज जहां पूरा भारत इस करोना वायरस के संकट से जुझ रहा है। बाहर मजदूरी करने वाले अनेक राज्यों से लोग जान जोखिम में डालकर भूखे प्यासे परिवार तथा बच्चों को लेकर घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। उन्हें इस बात का जरा भी डर नहीं रास्ते में कोई मुसीबत करोना वायरस के रूप में चारों तरफ घुम रही हैं। उनका रोजीरोटी बंद हो जाने से चारों तरफ पाबंदी लग जाने से घर परिवार की चिंता में पलायन करते हुए अपने अपने शहरों में पहुंच रहे हैं। जहां गांव में घुसने से पहले अच्छी तरह से अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा ग्राम प्रधान,मीडिया, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आईसोलेट किया जा रहा है। ऐसे ही ताजातरीन घटना आज ग्राम सभा फूलमनहा मे देखने को मिली। देश एवं समाज के प्रति निष्ठा के साथ कर्तव्य का पालन करते हुए हिंदुस्तान पत्रकार प्रमोद कुमार एवं अमर उजाला पत्रकार जयसिंह जर्नलिस्ट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ईकाई फरेंदा ने ग्राम प्रधान फूलमनहा अमित पासवान एवं बबलू चौरसिया के साथ बाहर से गांव में पहुंचे 23 ब्यक्तियों की जिलाधिकारी महराजगंज एवं एसडीएम फरेंदा को सूचना देकर प्राथमिक विद्यालय फूलमनहा मे 14 दिनों के लिए आईसोलेट किया। दिल मे समाज के लिए जज्बा रखने वाले ऐसे लोगों को पूरा देश आज सल्यूट कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
ग्राम सभा फुलमनहा में सोमवार को बाहर शहर से गांव लौटने की सूचना पर पत्रकारों ने डीएम से वार्ता किया उसके बाद एसडीएम फरेंदा से मिलकर समस्या से निपटने के लिए आइसोलेट करने की बात हुई। जिसमें सोमवार कि शाम तक 23 लोगों को प्राथमिक विद्यालय लेहडा प्रथम में आइसोलेट किया गया। जिनको अलग-अलग रखा गया है। एक कमरे में 6 लोगों के लिए चारपाई बाल्टी साबुन सुबह-शाम भोजन करने की व्यवस्था 14 दिनों के लिए व्यवस्था कराई गई है उनकी निगरानी ग्राम प्रधान करेंगे विद्यालय पर साफ सफाई के लिए दो सफाई कर्मी लगाए गए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






