महराजगंज।
मान0 परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित व मान0 जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार के आदेश पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने अधिशासी अधिकारी *वीरेन्द्र कुमार राव* के साथ नौतनवा नगर में हवाओ के थपेडे खाते व वीरान पड़ी सड़को पर घूम रहे अर्धविक्षिप्त व्यक्तियों, मझधार में फंसे राहगीरों, गरीबो व फुटपाथ पर पड़े भूखे- प्यासे लोगो के बीच पहुचकर खाने के पैकेट वितरित किये।
इस अवसर पर *श्रो खान* ने बताया कि “एक सप्ताह से लाकडाउन का दंश झेल रहे नगरवासियों को अब खाने-पीने की परेशानी होने लगी है खासकर मजदूर व गरीब तबके के लोगों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है,हम आपको विश्वास दिलाते है कि हमारे नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नही रहेगा और सभी तक खाने से लेकर जरूरत की हर बस्तुओ को पहुचाने का कार्य किया जाएगा।
तथा *अधिशासी अधिकारी* ने बताया कि “इस समय भूखों को खाना खिलाने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है इसलिये आज से नगर पालिका ने गरीबो व भूखों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






