महराजगंज।
एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूस रहा है वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी कुछ शरारती तत्व अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं इनके इस लापरवाही का खामियाजा पूरे ग्राम पंचायत को भुगतना पड़ सकता है। प्रशासन अपना पूरा ध्यान शहर एवं कस्बे में भीड़ को रोकने में जुटी है। जबकि गांव की हालत कुछ ऐसी स्थिति नहीं है।
बताते चलें कि थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया में मदरसे के बगल में बगीचे के पास गांव के कुछ लड़के हर रोज वहां बैठकर ताश के पत्ते जुआ वॉलीबॉल इत्यादि खेलते रहते हैं पूरे भारत में लाकडाउन होने के बाद इन सभी लड़कों को ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहें लेकिन क्रिकेट और वालीबाल खेल रहे लोग प्रधान प्रतिनिधि की बातों को हल्के में ले रहे हैं ऐसा नहीं है कि इनकी जुआ खेलने व वॉलीबॉल खेलने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है स्थानीय प्रशासन भी कई बार मौके पर पहुंची और लोगों को कई बार समझा चुकी है लेकिन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है पुलिस को आता देख सभी लोग भाग जाते हैं। लापरवाही न करें घरों में रहे सुरक्षित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






