महराजगंज।
एक तरफ विश्व में करोना वायरस की महामारी के प्रकोप से सब जगह हाई अलर्ट कर दिया गया है बॉर्डर सील है लोग अपने घरों में कैद है कोई भी बाहर निकलने से डर रहा है कि कहीं वह COVID-19 से संक्रमित ना हो जाए ऐसे में नौतनवा कस्बे के कुछ रोडछाप शहंशाह बिना कार्य के रोड पर घूमते नजर आए जिन्हें अपने घरों में रहना अच्छा नहीं लगता और समाज के लिए ही नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए भी खतरा बनकर घूम रहे 18 शहंशाह पर हुई धारा 144 उल्लंघन की कार्यवाही !
क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बजाए उन पर लाठियां बरसाने के उन सभी पर धारा 144 उल्लंघन करने पर कुल 18 लोगों का चालान कर दिया गया है जिसमें जनपद महाराजगंज के नौतनवा कस्बे के अजय,अबरार अली, मुकेश, रहीम अंसारी, दुर्गा प्रसाद, पवन अग्रहरी, अलाउद्दीन, अमित, सोनू, राधेश्याम, जावद, राजेश, मुस्तकीम, शहबाज, अभिनव, परवेज अहमद, मनीष व नीरज भारती के ऊपर धारा 188 में चालान किया गया है !
क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कोरोना के वायरस से लोगों को बचाने और इस मुश्किल दौर से हर किसी को उबारने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं चिकित्सकों द्वारा भी बराबर यही बताया जा रहा है कि कोरोना का कोई मुकम्मल इलाज अभी नहीं है, इसलिए हर किसी को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है सावधानी बरतकर ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं इस बारे में सभी को जागरूक करने के लिए हर जिले के साथ ही प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क और हेल्प लाइन की व्यवस्था की गयी है COVID-19 वायरस से बचाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा नित्य हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






