महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज मे करोना संक्रमण के कारण कस्बे में लाकडाउन की स्थिति पर प्रशासन द्वारा सुबह 6 से 11 बजे तक नागरिकों एवं ब्यापारियों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए समय निर्धारित किया गया है। चौराहे पर लगने वाले सब्जी की दुकानों को भीड़ लगने के कारण बंद करा दिया गया है। दवा तथा किराना दुकान पर भी भीड़ जुटने के कारण प्रशासन ने होमडिलेवरी घर घर निर्धारित समय सीमा के अंदर पहुचाने के लिए ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने क्षेत्र की जनता एवं ब्यापारियों के हित को देखते हुए फरेंदा एसडीएम राजेश जायसवाल द्वारा सब्जी बिक्रेताओं, फल बिक्रेताओं,दवा बिक्रेताओं,राशन दुकानदारों को 32 पास जारी कराया है। किशन जायसवाल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है वह घबरायें नही घरों में सुरक्षित रहकर अपने और परिवार को इस भयानक महामारी से सुरक्षित रखे। शासन एवं प्रशासन के नियमों का पालन करें। किसी भी परेशानी होने पर112 डायल करें। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार ने आप सभी गरीब, मजदूर, श्रमिक अन्य विधवा, विकलांग अन्य सभी नागरिकों को राहत पैकेज का ऐलान किया है। वह धनराशि जल्द ही आपके एकाउंट मे विभाग द्वारा जल्द ही पहुंच जायेगा। इस दुख: की घडी मे हम सब आपके साथ हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






