चिचड़ी चौराहा / श्रावस्ती से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार इसरार अहमद की रिपोर्ट
श्रावस्ती: कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का तीसरा दिन लाक डॉउन का असर बाजार तथा चौराहों पर देखने को मिला बाजार तथा चौराहे पुरी तरह से बंद रहे जिससे लोगों को आवश्यक चीजे नहीं मिल पा रहि है जिससे लोग परेशान रहे लाक डाउन का असर सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ा क्योंकि ना उनके पास खाने के लिए न राशन है और ना ही पैसे हैं श्रावस्ती में चिचड़ी चौराहा पूरी तरह से बंद रहा जिससे लोगों को उनकी आवश्यक चीजें नहीं मिल पाई और लोग परेशान रहे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






