महराजगंज।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडॉउन एवं धारा 144 को लागू किया है। पर नवीन मंडी स्थल नौतनवा जिला महाराजगंज में इसका कोई मान नहीं रखा जा रहा है। करीबन 200 से अधिक लोग एक ही जगह पर भीड़ बनाए हुए है। इस विषय में नवीन मंडी स्थल के सुरक्षाकर्मियों से बात करने पर उन्होंने कहा है कि सुबह से ही व्यापारियों एवं ग्राहकों को हम समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह लोग अनावश्यक रूप से किसी भी जगह पर भीड़ ना लगाएं और थोक व्यापारियों से आग्रह है कि किसी भी फुटकर विक्रेता को आवश्यकता से अधिक सामान ना दे परंतु थोक व्यापारी उनकी बातों को अनदेखा कर आलू और प्याज की एक से अधिक बोरियां फुटकर विक्रेता को बेच रहे हैं। मंडी के माहौल की जायजा लेने के लिए जब हमने कुछ ग्राहकों से बात किया तो उन्होंने बताया कि मंडी समिति में सब्जियों के रेट को बढ़ाकर बेचा जा रहा है। इस समय में जब लोगों को एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर होना चाहिए उस समय में नवीन मंडी स्थल में ग्राहकों को लूटने की काम किया जा रहा है। ग्राहकों ने यह भी शिकायत की है कि थोक व्यापारियों की गाड़ियां एक साथ व्यापारियों को नहीं पहुंच रही है जिसके फल स्वरुप जिसकी गाड़ियां पहले पहुंच रही है वह अपने मन मुताबिक सब्जियों की दाम ले रहे हैं।
इस विषय में जब हमने नवीन मंडी स्थल के इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया की एसडीएम साहब अभी पहुंचने वाले हैं आपको जो भी पूछना है और बात करनी है आप उनसे करिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






