महाराजगंज। जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज नगर पंचायत में आज जनता कर्फ्यू के तीसरे दिन बाजार बंद का दिखा असर। काफी दुकानें बंद रही केवल राशन की दुकान फल सब्जी एवं दवा की दुकानें खुली रही जबकि कुछ सब्जी विक्रेताओं ने मास्क नहीं लगाया था इस पर उन्हें जागरूक कर प्रखर पूर्वांचल संवाददाता गौरव जयसवाल ने मास्क पहनने की दुकानदारों से अपील की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 2:00 बजे बजे प्रशासनिक अधिकारी सीओ अशोक कुमार मिश्र एवं एसडीएम राजेश जायसवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर स्थानीय नागरिकों को अपने घरो के अंदर रहने की सलाह दी एवं सड़क पर चलने वाले वाहनों चालकों की चेकिंग की गई व उनसे पूछताछ की गई इस दौरान बृजमनगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार राय भी अपने पुलिस फोर्स के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे मौजूद रहे थाना अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक चौराहे पर पुलिस फोर्स लगाए गए हैं धारा 144 के तहत किसी भी दुकान अथवा सड़क पर चार से पांच ब्यक्ति बिना किसी कारण के दिखाई देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह एक भयानक वायरस है पूरी दुनिया इससे प्रभावित हो चुकी है। हमें बचाव हेतु सावधानी की जरूरत है हम सरकार के नियम का पालन करें यह धारा 144 अनिश्चित समय के लिए लगाई गई है स्वस्थ रहें सतर्क रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






