महराजगंज/देेेेवरिया। देेेवरिया जिले मे जनता कर्फ्यू का असर आज पूरी तरह से दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। देवरिया जिले का सीसी रोड, माल गोदाम, ओवर ब्रिज पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। एक भी वाहन का आवागमन नहीं हुआ। सभी दुकाने बंद रही। करोना वायरस से लडऩे के लिए पहली बार एतिहासिक जनता कर्फ्यू का पालन जनता ने स्वेच्छा से किया। करोना के डर का असर पशु पक्षियों एवं जानवरों में भी दिखा। सडकों पर आवारा पशु, कुत्ते बिल्ली तक अपने घरों में दुबके रहे।
*देवरिया जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर*
देवरिया जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला है। जनता में प्रधानमंत्री के अपील का सम्मान करते हुए जिले के सभी सभी शहर कस्बे एवं गांव स्वेच्छा से बंद है। हम देवरिया जिले के नागरिकों को धन्यवाद देना चाहेंगे।
बताते चले कि पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। ये 14 घंटे पूरे देश के लिए बेहद अहम हैं इस दौरान देशवासियों का संयम एक बड़ी महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






