महराजगंज। जनपद महराजगंज सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे के पास कुलदीप सिंह के खाली प्लाट में खड़ी दो यात्री बसों में कुछ लोगों ने आग लगा दिया है। जिसमें दोनों बस जलकर खाक हो गई है।
शुक्रवार की देर रात को एकाएक प्लाट की पिछली छोर पर खड़ी दो बसों में आग लगने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर अन्य बसों को हटवाया लेकिन तब तक दोनो बसें बुरी तरह से जलकर खाक हो गई।
*पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया*
जलने वाली दोनों बसें जिनके नंबर यूपी 70 AT 1929 तथा up56T 073 है। जिनके मालिक मकसूद अख्तर और दीपक गिरी है। यह दोनों बसें खंनुवा से चलकर नौतनवा होते हुए ठूठीबारी तक चलती है।
इस मामले में बस मालिक मकसूद अख्तर जो मोटर प्राइवेट यूनियन के अध्यक्ष भी है ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने कुछ टेंपो वालों का है, जो अक्सर सवारियों को लेकर बसों में तोड़फोड़ मारपीट करते रहते हैं।
बता दे कि इस तरह की एक घटना सीमावर्ती क्षेत्र में पहली घटना है। यह घटना अराजक तत्वों के लिए दुस्साहस भरा कदम कहा जा सकता है !
वहीं मुन्नीलाल गिरी बस मालिक ने बताया कि यह प्लाट कुलदीप सिंह का है और कल फोन करके उन्होंने बताया कि आप अपनी बसों को हटवा लीजिए क्योंकि हम जमीन को नापने जा रहे हैं कुलदीप सिंह द्वारा बताए जाने पर बसों को हटवा लिया गया था और रात में फिर बसें खड़ी हुई लेकिन इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है और पहले से भी बसें खड़ी हुआ करती थी जिसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं थी परंतु टेंपो चालकों से नित्य विवाद होता रहता है और उप जिलाधिकारी नौतनवा के संज्ञान में है कि खंनुवा से चलकर नौतनवा होते हुए ठूठीबारी तक रोड पर बड़ी बसों को चलने का परमिट है छोटी वाहन टेंपो का परमिट नहीं है यह मामला टेंपो चालक और बस चालक के बीच रंजिश का परिणाम है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






